छत्तीसगढ

Fertilizer Scam Exposed : यूरिया वितरण में बड़ी गड़बड़ी…! अंबिकापुर की विजय ट्रेडिंग कंपनी का लाइसेंस निलंबित…40 बोरी से अधिक यूरिया खरीद पर शक…सत्यापन में खुली पोल

अंबिकापुर, 14 सितंबर। Fertilizer Scam Exposed : जिले में उर्वरक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। विजय ट्रेडिंग कंपनी, अंबिकापुर द्वारा यूरिया वितरण में अनियमितता पाए जाने पर कंपनी की खुदरा उर्वरक विक्रय अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही दुकान एवं गोदाम को सील कर दिया गया है।

सतत निगरानी में सामने आई अनियमितता

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिले में उर्वरक विक्रय केंद्रों की सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में कृषि विभाग की टीम ने विजय ट्रेडिंग कंपनी के क्रियाकलापों की जांच की और गंभीर गड़बड़ियां सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की गई।

40 बोरी से अधिक यूरिया खरीद पर सत्यापन

जिला प्रशासन ने 40 बोरी से अधिक यूरिया खरीदने वाले किसानों का सत्यापन कराया। उर्वरक निरीक्षक सोहन लाल भगत और अन्य अधिकारियों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कंपनी द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था। कई किसानों ने अपने बयान में भी अनियमितता की पुष्टि की।

उर्वरक जब्त, बिक्री पर प्रतिबंध

कृषि विभाग ने मौके पर उपलब्ध समस्त उर्वरकों पर विक्रय प्रतिबंध लगाते हुए जब्ती की कार्रवाई की है। उर्वरक निरीक्षण रिपोर्ट और कृषकों के बयानों के आधार पर उपसंचालक कृषि पिताम्बर सिंह दीवान ने कंपनी की खुदरा उर्वरक विक्रय अनुज्ञप्ति को आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया।

बता दें कि, इस कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से अनुविभागीय कृषि अधिकारी अम्ब्रोस टोप्पो, उर्वरक निरीक्षक श्वेता पटेल और उर्वरक निरीक्षक अजय बड़ा मौजूद रहे

प्रशासन की चेतावनी

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उर्वरकों (Fertilizer Scam Exposed) की कालाबाजारी, भंडारण में गड़बड़ी या किसानों को धोखा देने वाले केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अन्य विक्रय केंद्रों की भी सघन जांच की जा रही है। यह कार्रवाई किसानों के हित में खाद वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button