अन्य ख़बरें

First Meeting : नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक IPS जितेंद्र शुक्ला ने ली पहली बैठक..स्टाफ को हिदायत.चुनाव कार्य और विजिबल पोलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कोरबा, 14 अक्टूबर। First Meeting : जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस जितेंद्र शुक्ला ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान सलामी गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्यालयीन स्टाफ का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं चुनाव संबधी पत्राचार की जानकारी तत्काल भेजने को कहा।

उन्होंने जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी सभी थाना और चौकी प्रभारी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आगामी चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने महकमें के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने हिदायत दी।

पहली बैठक में ही एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मतहतों को समझाइश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता नही बरती जाएं। जनता से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण त्वरित किया जाए। उन्होंने विजिबल पोलिसिंग में ध्यान देने फरार आरोपी एवं वारंटियों को न्यायालय में पेश करने निर्देश दिए।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button