जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

Free Regular Yoga Center : सड्डू में 44 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

रायपुर, 06 सितंबर। Free Regular Yoga Center : छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा द्वारा राजधानी रायपुर के सड्डू क्षेत्र स्थित कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के वृंदावन गार्डन में 44वें निःशुल्क योग कक्षा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, वार्ड पार्षद सुशीला धीवर ने की। इस अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने गार्डन परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

सड्डू में 44 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग निःशुल्क योग कक्षाओं के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं जागरूकता पैदा कर रहा है। लोग योग के माध्यम से न केवल अपने रोगों को मिटा रहे हैं बल्कि रोगों से बच भी रहे हैं। छत्तीसगढ़ योग आयोग गठन से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ में योग का लगातार प्रचार-प्रसार कर लोगों को योग से जोड़ने का कार्य कर रहा है। आगामी सप्ताह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का कार्यक्रम राजधानी में आयोजित है।

सड्डू में 44 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ

पंकज शर्मा जी ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए आवश्यक है और हम इसे अपने जीवन शैली में शामिल करें। पार्षद सुशीला धीवर अपने वार्ड में योग कक्षा खोलने पर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर योग शिक्षक छबि राम साहू एवं ज्योति साहू ने योगाभ्यास कराया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button