जुर्म

Gambler Patwari : जांजगीर में बंद कमरे में चल रहा था पटवारियों का 52 पत्ती…! अर्धनग्न अवस्था में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित 7 पटवारी गिरफ्तार…यहां देखें Video

जांजगीर, 26 अक्टूबर। Gambler Patwari : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रमन नगर में बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारियों के जुए के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे सहित 7 पटवारियों और एक निजी ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।

मुंबई से मिली गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के निर्देश में यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि रमन नगर निवासी रवि राठौर के घर के भीतर बंद कमरे में यह जुआ फड़ पिछले कई दिनों से चल रहा था।

पुलिस ने छापा मारकर मौके से 40 हजार रुपये नकद, 52 ताश की गड्डियां, 6 मोबाइल फोन, दो कारें और दो स्कूटी जब्त की हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार लोगों में पटवारी रवि राठौर, गोविंद कंवर, हेमचंद तिवारी, देवेश अंबष्ट और निजी कंप्यूटर ऑपरेटर हरीश सिंह शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन शामिल था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घर में देर रात तक संदिग्ध गतिविधियां (Gambler Patwari) होती थीं, जिसके चलते आसपास के लोग पहले से शक के घेरे में थे। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button