छत्तीसगढराज्य

​​​​​​​Gangrel Dam : गंगरेल बांध भरा 93%, प्रशासन ने किया अलर्ट, खोले 14 गेट

धमतरी, 18 जुलाई। Gangrel Dam : जिले में लगातार हो रही बारिश का सितम जारी है। जिससे रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल बांध में 93 प्रतिशत पानी भर गया है। कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग रूद्री पालड़िया ने बताया कि आज दोपहर तीन बजे बांध के 14 गेट खोलकर कुल 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

उन्होंने बताया कि बांध के 14 गेट खोलकर कुल 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसमें से 7800 क्यूसेक पानी रेडियल गेट के जरिए और 2200 क्यूसेक पानी 10 मेगावॉट बिजली निर्माण हेतु इलेक्ट्रिक बोर्ड के लिए छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि बांध कैचमेंट एरिया से 37 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है।

कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देशानुसार जल संसाधन, राजस्व और पुलिस विभाग के अमले द्वारा नदी के आसपास के 45 गांवों में पानी छोड़ने संबंधी मुनादी कर सतर्क (Gangrel Dam) किया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button