ऑटो मोबाइलव्यापार

Good News: महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो N, XUV700 खरीदने वालों के लिए आई गुड न्यूज

नई दिल्ली, 12 नवंबर। Good News: अगर आप महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो एन या XUV700 खरीदने वालों के लिए एक गुड न्यूज है। इन गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। महिंद्रा एसयूवी का टोटल मंथली प्रोडक्शन 12-15 महीनों में बढ़कर 49,000 यूनिट हो जाएगा। महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह अगले 12-15 महीनों में अपनी लोकप्रिय एसयूवी के लिए उत्पादन क्षमता को लगभग 6 लाख यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ा रही है। ऐसा एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो N और थार समेत अपनी एसयूवी के लिए बड़े पैमाने पर वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए है।

धीरे-धीरे बढ़ेगा प्रोडक्शन
Good News: कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि महिंद्रा की मासिक उत्पादन क्षमता वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 29,000 यूनिट से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 49,000 यूनिट हो जाएगी। SUV ब्रांड ने तीन साल की अवधि में 7,900 करोड़ रुपये के निवेश की भी घोषणा की है।

महिंद्रा एसयूवी की बढ़ती डिमांड (Good News:) को देखते हुए कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने का फैसला किया है। 5-डोर वाली थार और XUV400 EV जैसे अपकमिंग लॉन्च के लिए मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने का फैसला किया गया है। यह कंपनी को अपनी एसयूवी के लिए मौजूदा बुकिंग को पूरा करने में भी मदद करेगी।

Thar, Scorpio N, XUV300, XUV700 का उत्पादन बढ़ाएगी कंपनी

थार का उत्पादन 4,000 यूनिट प्रति माह से बढ़कर 6,000 यूनिट प्रति माह, XUV300 प्रति माह 5,000 यूनिट से बढ़कर 9,500 यूनिट और स्कॉर्पियो एन का उत्पादन बढ़कर 10,000 यूनिट प्रति माह हो जाएगा। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय XUV700 SUV का उत्पादन मौजूदा 6,000 यूनिट से बढ़ाकर 10,000 यूनिट प्रति माह कर देगी।

अपने ईवी पोर्टफोलियो के लिए महिंद्रा एक महीने में 15,000 से 17,000 यूनिट की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने का फैसला किया है, जो कंपनी की कुल लाइन-अप का 20-30 प्रतिशत है। Mahindra अगले साल की शुरुआत में XUV400 EV SUV पेश करेगी

महिंद्रा एसयूवी नवंबर 2022 में प्रतीक्षा अवधि

डीलरों से पता चलता है कि स्कॉर्पियो एन की वेटिंग पीरियड 15 सप्ताह से लेकर 105 सप्ताह तक है, जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक का वेटिंग पीरियड 12-15 सप्ताह है। XUV700 का वेटिंग पीरियड 4-6 सप्ताह से लेकर टॉप वैरिएंट पर 72 सप्ताह तक है। हालांकि, थार की डिलीवरी 3-12 सप्ताह में की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button