राष्ट्रीय

Helicopter Crash : केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत 6 लोगों की मौत

देहरादून, 18 अक्टूबर। Helicopter Crash : केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रप्रयाग में मंगलवार को केदारनाथ से 2 किमी. दूर एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर ने पाठा से उड़ान भरी थी और यह गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया। इसमें श्रद्धालु सवार थे।

https://twitter.com/ANI/status/1582262625114546177

गरुडचट्टी में हुआ यह हादसा

बताया जा रहा है कि केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुडचट्टी (Helicopter Crash) में यह हादसा हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। कहा जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। एक न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस हादसे में 6 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हुई है। गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गुप्तकाशी से केदार घाटी की तरफ बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि दो दिन बाद पीएम मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ में पीएम मोदी का दौरा है।

पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। इधर नागिरक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम राज्य सरकार के टच में है और हादसे में नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। हम लगातार हालात पर नजर बनाकर रख रहे हैं।

कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

हेलिकॉप्टर किस वजह से हादसे का शिकार हुआ है? अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। अभी इसे लेकर आधिकारिक तौर से कोई पुष्टि भी नहीं की गई है। इस बात की अब जांच होगी कि यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ या फिर हेलिकॉप्टर में किसी तकनीकि खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि केदारनाथ में पर्यटकों को फाटा से ले जाया जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है।

इस हादसे में बड़ा नुकसान हुआ (Helicopter Crash) है। प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए वहां गई है। एक मीडिया चैनल ने प्रत्यक्षदर्शी से बातचीत के दौरान बताया है कि वहां मौसम खराब था। वहां रह-रह कर बारिश हो रही है। इस हादसे के बाद एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धुंध नजर आ रहा है। कुछ लोग पहाड़ पर खड़े भी नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button