छत्तीसगढव्यापार

Hotel Management Institute : 1 साल के भीतर 31 छात्रों को फाइव स्टार होटलों में मिली नौकरी

रायपुर, 5 मार्च। Hotel Management Institute : छत्तीसगढ़ होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के 31 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट पांच सितारा होटलों में हुआ है। वर्षों से बंद रहने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर पिछले वर्ष इंस्टीट्यूट को दोबारा प्रारम्भ किया गया है। एक ही वर्ष में इस इंस्टीट्यूट ने सफलता के नए सोपान तय किये हैं।

इंस्टीट्यूट में बीएससी होटल मैनेजमेंट और डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट (Hotel Management Institute) सहित कुल 116 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इंस्टीट्यूट की सफलता इसी बात से आंकी जा सकती है कि पांच सितारा होटल मैरिएट ने 12 एवं होटल सयाजी ने 19 इस प्रकार कुल 31 विद्यार्थियों को नौकरी का प्रस्ताव दिया है।

इंस्टीट्यूट की प्राचार्या रेखा शुक्ला ने बताया कि इंस्टीट्यूट की बातचीत अन्य अनेक होटलों के साथ चल रही है। इन होटलों ने भी इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों नौकरी देने की पेशकश की है। मेफेयर होटल लगातार इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को अपने होटल में इंटर्नशिप के लिए बुलाता रहता है।

कई वर्षों से था बंद, CM पहल पर फिर शुरू किया इंस्टीट्यूट

आपको बताते चले कि यह इंस्टीट्यूट बीते कई वर्षों से बंद था जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से पिछले साल ही शुरु किया। छत्तीसगढ़ का होटल मैनेजमेंट (Hotel Management Institute) युवाओं को रोजगार के नए अवसर उप्लब्ध कराने में नित नई सफलताएं अर्जित कर रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button