Illegal Sand Mining : राजिम में अवैध रेत खनन पर एक्शन…! सड़क पर उतरे BJP MLA…हाइवा को रोका और पुलिस को सौंपा…यहां देखें Video

राजिम, 15 सितंबर। Illegal Sand Mining : राजिम क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन से नाराज होकर भाजपा विधायक रोहित साहू खुद देर रात सड़क पर उतर आए। उन्होंने फिंगेश्वर-राजिम मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे दो हाइवा वाहनों को ग्राम बोरसी के पास रात करीब 12 बजे बीच सड़क में रोक लिया।
पुलिस को सौंपी गई कार्रवाई की जिम्मेदारी
विधायक ने दोनों वाहनों को फिंगेश्वर पुलिस के हवाले कर दिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
जनता की आवाज़ बने विधायक
विधायक रोहित साहू ने मौके पर मौजूद मीडिया और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत में कहा कि, सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण अवैध रेत माफिया सक्रिय हैं। अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करता है, तो जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रशासन पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय बड़े पैमाने पर रेत का अवैध परिवहन होता है, जिससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है, बल्कि ग्रामीण सड़कों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल दोनों जब्त वाहनों को पुलिस थाने में खड़ा किया गया है और वाहन मालिकों की पहचान कर, उनके खिलाफ खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।