छत्तीसगढराज्य

Inspection : कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण

उत्तर बस्तर कांकेर, 18 अगस्त। Inspection : कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकोंदल तहसील के स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल तथा कॉलेज का औचक निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनके द्वारा भानुप्रतापपुर तहसील के उप स्वास्थ्य केन्द्र चवेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र चवेला में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि गांव के 79 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया जाना है, आज 50 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया जा चुका है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर (Inspection) डॉ. प्रियंका शुक्ला ने ओपीडी, उपलब्ध सुविधाओं एवं दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा मरीजों के उपचार के संबंध में पूछताछ किया साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं प्रसूता माताओं से भी बातचीत की। बीएमओ डॉ. मनोज किशोरे द्वारा 26 ओपीडी एवं 10 मरीजों के भर्ती होने की जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य केन्द्र में उल्टी, बुखार के जिन गांवों के मरीज अधिक आ रहे हैं, वहां विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का ईलाज किये जाने निर्देशित किया गया तथा विकासखण्ड के सभी 44 ग्राम पंचायतों में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शुगर एवं बीपी. जॉचकर उपचार करने तथा आगामी माह कालातीत होने वाले दवाईयों की सूची अस्पताल के दवा कक्ष में चस्पा करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने भानुप्रतापपुर तहसील के विभिन्न ग्रामों में कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण कार्य का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम संबलपुर में निरीक्षण के दौरान 85 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया जा चुका था।

टीकाकरण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों को (Inspection) गांव के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करने के लिए कलेक्टर ने प्रोत्साहित किया, साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम भानुप्रतापपुर मनीष साहू एवं तहसीलदार दुर्गूकोंदल आशीष देवहरी भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button