नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। Investors : 3 शेयरों ने पिछले 10 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), अलकाइल एमाइंस केमिकल्स (Alkyl Amines Chemicals) और केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर हैं। इन कंपनियों के शेयरों ने पिछले 10 साल में 10000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। इन 3 कंपनियों के शेयरों ने 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को 1 करोड़ रुपये में बदल दिया है।
दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 1.1 करोड़ रुपये
केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयरों ने पिछले 10 साल में 10000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। केमिकल कंपनी के शेयर 19 अक्टूबर 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 19.08 रुपये के स्तर पर थे। दीपक नाइट्राइट के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 2247.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.17 करोड़ रुपये होता।
अलकाइल एमाइंस केमिकल्स के शेयरों ने 1 लाख को बनाया 1.06 करोड़
अलकाइल एमाइंस केमिकल्स के शेयरों ने पिछले 10 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। केमिकल कंपनी के शेयर 9 नवंबर 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 27.89 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 2960 रुपये के स्तर पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.06 करोड़ रुपये होता।
केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 1.24 करोड़ रुपये
केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KEI Industries) के शेयरों (Investors) ने 10 साल से कम में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 4 अप्रैल 2014 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 12.86 रुपये के स्तर पर थे। केईआई इंडस्ट्रीज के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 1595.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 4 अप्रैल 2014 को केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और कंपनी के शेयरों को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.24 करोड़ रुपये होता।
डिस्क्लेमर : यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।