राष्ट्रीय

IPS Y Puran Kumar : सुसाइड नोट में सनसनीखेज खुलासा…! IPS माटा की आपत्तिजनक भाषा साबित हुई ‘अंतिम ट्रिगर’…पत्नी ने रोकी पोस्टमार्टम…FIR में SC/ST, 306 सहित अन्य धाराएं शामिल करने की मांग

चंडीगढ़/हरियाणा, 09 अक्टूबर। IPS Y Puran Kumar : 7 अक्टूबर 2025 को हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या की खबर ने देशभर में प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों को झकझोर दिया है। लेकिन यह सिर्फ एक अफसर की आत्महत्या की खबर नहीं है, यह जातिगत भेदभाव, संस्थागत उत्पीड़न और प्रशासनिक असंवेदनशीलता की उस गहराई को उजागर करता है, जिसे आज भी कई अधिकारी भुगत रहे हैं।

एक दिन पहले लिखी वसीयत

पूरन कुमार ने आत्महत्या से ठीक एक दिन पहले 6 अक्टूबर को वसीयत तैयार की, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति पत्नी अमनीत पी. कुमार के नाम कर दी। उन्होंने नौ पन्नों का विस्तृत सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें न केवल अपनी पीड़ा साझा की, बल्कि 15 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी लिए, जिनमें हरियाणा के मुख्य सचिव, डीजीपी, पूर्व गृह सचिव, पूर्व डीजीपी और अन्य वरिष्ठ IPS अधिकारी शामिल हैं।

मानसिक, जातिगत और संस्थागत उत्पीड़न के आरोप

पूरन कुमार ने सुसाइड नोट में जिन समस्याओं और अपमानों का ज़िक्र किया है, वे प्रशासनिक व्यवस्था की गहरी खामियों की ओर इशारा करते हैं। बार-बार अपमानजनक पोस्टिंग, झूठे मामले गढ़ना और उनके ख़िलाफ़ शिकायतों को पलटना। व्यक्तिगत आस्थाओं पर टिप्पणियां, जैसे मंदिर जाना। पिता की मृत्यु के कारण छुट्टी न देना, जिसे उन्होंने ‘अपूरणीय क्षति’ बताया। लंबित वेतन और सुविधाएं रोकना। जातिवादी टिप्पणियां और सामाजिक बहिष्कार। और अंत में एक आईपीएस अधिकारी द्वारा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग, जिसे उन्होंने ‘अंतिम ट्रिगर’ बताया।

जापान से 15 बार किया कॉल

जब वसीयत और सुसाइड नोट उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार को भेजा गया, उस समय वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान में एक सरकारी दौरे पर थीं। उन्होंने घबराकर अपने पति को 15 बार फोन किया, मगर कॉल रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने तत्काल अपनी बेटी अमूल्या को घर भेजा, जिसने बेसमेंट में खून से लथपथ अपने पिता को पाया। यह दृश्य सिर्फ पारिवारिक त्रासदी नहीं था, यह व्यवस्था की संवेदनहीनता का दस्तावेजी सबूत बन गया।

सिस्टम को जवाबदेह बनाने की कोशिश

पूरन कुमार की पत्नी ने लौटते ही चंडीगढ़ के सेक्टर 11 थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि एक SC अधिकारी को योजनाबद्ध तरीके से मानसिक और जातिगत रूप से प्रताड़ित कर मौत की ओर धकेलने का मामला है। उन्होंने FIR में SC/ST एक्ट, IPC धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), और अन्य धाराएं लगाने की मांग की है।

उनका यह भी कहना है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और जवाबदेही तय नहीं होती, तब तक वह पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं देंगी।

प्रशासनिक हलकों में तनाव

इस घटना ने हरियाणा ही नहीं, देशभर के सिविल सेवकों, (IPS Y Puran Kumar) दलित संगठनों और न्याय प्रणाली के भीतर न्याय और समानता के दावों को चुनौती दी है। यह सवाल अब उठने लगे हैं, क्या उच्च प्रशासनिक पदों पर भी जातिगत भेदभाव और सामाजिक बहिष्कार जैसी मानसिकताएं जीवित हैं? क्या सिस्टम में शिकायतों की निष्पक्ष सुनवाई का कोई प्रभावी ढांचा नहीं है? जब एक IPS अधिकारी को न्याय नहीं मिल पा रहा, तो आम नागरिक की स्थिति क्या होगी?

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button