छत्तीसगढ

Jansampark Vibhag : सेल्फी जोन की रही पूछ परख

रायपुर, 4 फरवरी। Jansampark Vibhag : जनसंपर्क विभाग द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी में बनाया गया सेल्फी पॉइंट आम नागरिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

आम नागरिकों को छत्तीसगढ़ की (Jansampark Vibhag) परंपरा और जनजातीय संस्कृति से जोड़ने के लिए आदिवासी वेशभूषा व मांदर वादन करते युवक की आकृति को सेल्फी जोन में जगह दी गई है। जनजातीय संस्कृति को करीब से जानने के लिए लोग उत्साह के साथ सेल्फी ले रहे है।

QR कोड से व्हाट्सएप में भी मिल रही है फोटो

जनसंपर्क विभाग (Jansampark Vibhag) द्वारा नई पहल करते हुए  प्रदर्शनी में आने वाले सभी नागरिकों के लिए सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर फोटो प्राप्त करने और क्यू आर कोड के माध्यम से व्हाट्सएप्प से भी फोटो प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button