मुंगेली, 8 अक्टूबर। Jewelry Owner’s House : मुंगेली जिले की पुलिस ने सप्ताहभर पहले एक ज्वेलरी शॉप संचालक के घर में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने बिलासपुर के आदतन बदमाश को चोरी के माल और खरीदार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस दोनों के पास से लगभग 52 लाख का ज्वेलरी बरामद किया है। सोने-चांदी के गहने को आरोपी ने घर में छिपाकर रखा था। वहीं 2 चांदी की सिल्ली को आरोपी ने दीपक गुप्ता को बेच दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 10 प्रतिशत चोरी का माल रिकवरी करने का दावा किया है। शुक्रवार को पुलिस ने चोरी का खुलासा किया।
एसपी चंद्रमोहन सिंह और एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि 28 सितंबर को सोनारपारा (Jewelry Owner’s House) स्थित पालिया ज्वेलर्स के संचालक के घर से अज्ञात आरोपियों ने सोने-चांदी गहनों को चोरी कर ली थी। 29 सितंबर को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। बड़ी चोरी होने की वजह से पुलिस ने आधा दर्जन टीमें बनाई थी। अलग-अलग प्वाइंट्स पर पुलिस टीम को लगाया गया था। सीसीटीवी कैमरा एवं साइबर सेल की जांच के बाद 8 दिन में पता चला कि बिलासपुर के चकरभाठा निवासी आदतन बदमाश जो चोरी की घटनाओं में संलिप्त है।
चोरी का सामान खरीदने वाले भी गिरफ्तार
एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस (Jewelry Owner’s House) ने रेल्वे ट्रैक के पास घेराबंदी कर देवराज लोधी को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और पूरी सच्चाई पुलिस को बताया दिया। एसपी ने बताया कि आरोपी आदतन चोर है। पुलिस ने देवराज लोधी से 50 लाख के सोने-चांदी के गहने और खरीदार दीपक गुप्ता से 2 नग चांदी की सिल्ली कीमती 1,40,000 तथा चोरी में उपयोग किए गए एक्टिवा वाहन कुल कीमती 52,20,000 का माल बरामद किया है। आरोपी देवराज लोधी पूर्व में भी चोरी, आगजनी एवं बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है।