छत्तीसगढजुर्मराज्य

Jewelry Shop : हार की चोरी करते CCTV में कैद दो महिलाएं

कोरबा, 18 मई। Jewelery Shop : कोरबा में दो महिलाओं ने एक ज्वेलरी शॉप से डेढ़ तोले सोने का हार चोरी कर लिया। दोनों महिलाएं शॉप में हार देखने के लिए पहुंची थी। फिर पसंद नहीं आने की बात कहकर चली गईं। देर शाम जब ज्वेलर दुकान बंद करने लगा तो मिलान करने पर हार के चोरी होने का पता चला। दोनों महिलाएं हार चोरी करते हुए CCTV में कैद हो गई हैं। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पावर हाउस रोड पर जयकिशन की सिल्वर सेंटर के नाम से ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) है। सोमवार शाम करीब 4.35 बजे उनकी दुकान पर दो महिलाएं आईं और हार खरीदने की बात कहते हुए दिखाने के लिए कहा। इस पर दुकान में काम करने वाली सेल्स गर्ल ने कई सारे पैकेट उठाकर साइड में रखे और उसमें से हार निकाल कर दिखाना शुरू कर दिया।

घंटों तक दोनों महिलाएं अलग-अलग हार (Jewelery Shop) देखती रहीं, लेकिन फिर पसंद नहीं आने की बात कहकर वहां से उठकर चली गईं। संचालक जय किशन ने बताया कि रात में जब दुकान बंद करते समय स्टाफ ने स्टॉक का मिलान किया तो एक हार गायब था। इसके बाद दुकान में लगे CCTV कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि एक महिला ने चोरी से हार का पैकेट उठाकर अपने कपड़े में छिपा लिया था।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button