छत्तीसगढराज्य

Kawasi Lakhma : लखमा ने स्वयंभू कोटेश्वर धाम के दर्शन कर की पूजा अर्चना

रायपुर, 18 जून। Kawasi Lakhma : कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा नगरी धमतरी से पूर्व कोटेश्वर धाम जाकर स्वयंभू कोटेश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने बताया कि यह जंगलो के बीचों बीच मंदिर है व चमत्कारिक जगह है। इसकी मेला का शुरुआत माननीय मंत्री जी के द्वारा प्रारंभ करवाया गया था। उन्होंने आगे बताया कि यह शिवलिंग धरती से निकली है शिवलिंग का आकार बढ़ते जा रही है इसे पूर्व इसका आकार छोटा था जो कि बढ़ते जा रहा है।

Kawasi Lakhma: Lakhma worshiped after visiting the self-styled godman Koteshwar Dham

11 देशों के लोग आए हैं घूमने

इस जगह का महत्व बताते (Kawasi Lakhma) हुए हुए उन्होंने कहा कि अभी तक इस जगह पर 11 देश के लोग दर्शन करने आ चुके है। उन्होंने आगे बताया कि इस शिवलिंग की यह महत्व है कि इसमें कच्चा दूध डालने से वह नीला हो जाता है। ओर इसे सभी के समझ देखा भी गया। इसके कुछ दूर में ही इच्छाधारी नाग और नागिन की बात कही जाती है उस स्थान पर भी जाकर पूजा अर्चना की किया गया। इस स्थान पर पूजा अर्चना के लिए हरिद्वार से लोग पूजा अर्चना के लिए आते रहते है और शिवलिंग के बगल में ही एक अखंड हवन यज्ञ है जो हमेशा प्रज्वलित रहती है।

लोगों ने देखे हैं काली माता के पदचिन्ह

महाराज जी (Kawasi Lakhma) ने बताया कि इस जगह पर काली माता के पैरों के निशान लोगो के द्वारा देखे जा चुके है। पहले 15 साल तक इस क्षेत्र में भाजपा के विधायक रहे लेकिन इस मंदिर तक आने के लिए एक पक्की सड़क तक नही बनवा पाये। भूपेश सरकार के दौरान सभी के पूजा पाठ आदि का ध्यान रखा जाता है। हमारे सरकार के द्वारा पूजा स्थल के महत्व को जानते हुए इस मंदिर तक पहुँच हेतु पक्की सड़क का निर्माण करवाया गया।

इस दौरान बीजापुर के विधायक माननीय विक्रम मंडावी, धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना एवम अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button