Killing of Kinnar Guru : किन्नर गुरु मधु शर्मा की दिनदहाड़े हत्या…! बधाई लेने के दौरान हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

नीमराना/राजस्थान, 10 सितंबर। Killing of Kinnar Guru : कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। किन्नर समाज की जानी-मानी गुरु मधु शर्मा पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्या हुआ था?
मधु शर्मा अपनी टीम के साथ एक कार्यक्रम में “बधाई” लेने गई थीं। इसी दौरान हमलावरों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मधु को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
समाज में शोक
हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग सीएचसी गेट के बाहर जमा हो गए। वे हत्या से आहत और आक्रोशित थे। हालात को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया। एडिशनल एसपी शालिनी राज और डीएसपी सचिन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और समाज के लोगों को शांत कराने की कोशिश की।
सेवा कार्यों के लिए थीं जानी जाती
किन्नर समाज के लोगों ने बताया कि मधु शर्मा केवल गुरु ही नहीं, बल्कि समाजसेविका भी थीं। उन्होंने बधाई में मिली राशि से वाटर कूलर लगवाए, गौशालाओं को दान दिया, अनाथ बच्चों की परवरिश की और गरीब बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाया। उनके निस्वार्थ सेवा कार्यों के कारण वे समाज में बेहद लोकप्रिय थीं।
पुलिस जांच में जुटी
नीमराना थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और हमलावरों (Killing of Kinnar Guru) की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस लगातार हालात पर नजर रखे हुए है। समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।