जुर्म

Kondagaon Forest Division की बड़ी कार्रवाई…! बीजापुर गांव से ₹1 लाख से अधिक की अवैध इमारती लकड़ी जब्त…एक आरोपी गिरफ्तार Video

कोंडागांव, 16 अक्टूबर। Kondagaon Forest Division की टीम ने गुरुवार को परिक्षेत्र अमरावती के बीजापुर गांव में अवैध इमारती लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से बीजा और सिलपट प्रजाति की लकड़ी जब्त की गई है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

गुप्त सूचना पर दोपहर में छापेमारी

कार्रवाई दोपहर लगभग 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की गई। वन विभाग की टीम ने सर्च वारंट के तहत महेश नेताम (पुत्र तुलसी नेताम, निवासी बीजापुर) के घर और बाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से जमा 3.126 घनमीटर लकड़ी जब्त की।जब्त सामग्री में बीजा प्रजाति की 160 नग चिरान और सिलपट प्रजाति की 12 नग लकड़ी शामिल है।

कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका

यह छापेमारी वनमंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह के निर्देश पर तथा उपवनमंडल अधिकारी (पूर्व कोंडागांव) केजूराम पोयाम के मार्गदर्शन में की गई। उड़नदस्ता प्रभारी मोतीलाल बेलसरिया (वनक्षेत्रपाल), परिक्षेत्र अधिकारी श्रीलाल नेताम और प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल परमेश्वर नेताम के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

आरोपी पर वन अपराध प्रकरण दर्ज

अवैध लकड़ी संग्रहण और तस्करी के आरोप में महेश नेताम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया है। वन विभाग के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार जारी है।

टीम में उपवन क्षेत्रपाल: राकेश शुक्ला, वनपाल: सुकुलू मरकाम, चन्दन सेठिया, वनरक्षक: भानुशंकर यदु, नरेश प्रसाद, सुरेन्द्र सेठिया सहित अन्य कर्मचारी मंगत मरकाम, हीराबती मरकाम, मंजीत सिंह चहल, दशमू मांझी शामिल है।

चूड़ामणि सिंह, वनमंडल अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा, वन क्षेत्र में अवैध वृक्ष कटाई या लकड़ी तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में ऐसी गतिविधियों के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button