छत्तीसगढराज्य

Labour Day : पुलिस की वर्दी में ड्राइंग टेबल पर बैठे ‘बासी बोरे’ का लुत्फ

रायपुर, 1 मई। Labour Day : 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए, श्रमिकों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव नेतृत्व में दुर्ग पुलिस ने पुलिस ऑफिसर मेस मैं बोरे बासी भोजन का समारोह के रूप में आयोजन किया। राजपत्रित अधिकारी गण एवं थाना प्रभारी गण इस आयोजन में सम्मिलित होकर बोरे बासी भोजन को ग्रहण कर अत्यंत आनंदित एवं गौरवान्वित महसूस किए।

Labor Day: Enjoying 'stale sacks' sitting on the drawing table in police uniform
Labor Day

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय ध्रुव, (Labour Day) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) जिला दुर्ग, अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग, कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात )जिला दुर्ग, अधिकारी पाटन, श्रीनगर सिद्धकी, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जिला दुर्ग, अभिषेक झा , उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला दुर्ग, नीलेश द्विवेदी उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) जिला दुर्ग, रमेश कुमार चंद्रा, रक्षित निरीक्षक दुर्ग, सूबेदार तृप्ति सिंह राजपूत रक्षित केंद्र दुर्ग एवं जिला दुर्ग के थाना चौकी प्रभारी सम्मिलित हुए एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं विरासत के रूप में धरोहर बोरे बासी को खाकर आनंद उठाया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button