Liquor Sold on Diwali : दीपावली में रायपुर ने तोड़े रिकॉर्ड…! महज 6 दिन में 61 करोड़ की शराब बिकी…आबकारी विभाग का खजाना हुआ मालामाल…यहां देखें
 
						रायपुर, 31 अक्टूबर। Liquor Sold on Diwali : इस बार दीपावली ने न केवल बाजारों में रौनक बढ़ाई, बल्कि आबकारी विभाग का खजाना भी भर दिया। रायपुर जिले में इस त्योहारी सीजन में महज छह दिनों में करीब ₹61 करोड़ की शराब बिक गई। यह बिक्री धनतेरस से लेकर भाईदूज के अगले दिन तक की अवधि में दर्ज की गई है।
6 दिन में दोगुनी हुई बिक्री
आबकारी विभाग के जिला अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि सामान्य दिनों में रायपुर जिले में प्रतिदिन औसतन ₹5 करोड़ की शराब बिकती है, लेकिन दीपावली के दौरान बिक्री लगभग दोगुनी हो गई। उन्होंने कहा, त्योहार के मौसम में शराब की मांग तेजी से बढ़ी। छह दिनों में कुल ₹61 करोड़ की बिक्री हुई, जिससे विभागीय राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
धनतेरस के दूसरे दिन बिकी सबसे ज्यादा शराब
त्योहार के दौरान धनतेरस के अगले दिन शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस दिन ₹11 करोड़ 39 लाख 3 हजार 400 रुपये की शराब बिकी। इसके अलावा बाकी पांच दिनों में प्रतिदिन ₹8 से ₹10 करोड़ की बिक्री दर्ज की गई।
पिछले साल से थोड़ी कमी
हालांकि, आबकारी विभाग के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार करीब 1 प्रतिशत की कमी आई है। इसके बावजूद रायपुर जिला अभी भी छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री में शीर्ष पर बना हुआ है।
रायपुर फिर नंबर वन
आंकड़े बताते हैं कि रायपुर जिले में शराब उपभोग करने वालों की संख्या अन्य जिलों से कहीं अधिक है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दीपावली, शादी और त्योहारी माहौल के कारण इस अवधि में शराब बिक्री में हर साल बढ़ोतरी देखी जाती है।
 
								



