छत्तीसगढजुर्म

Mahadev Satta Case: महादेव सट्टा मामले में गिरफ्तार आरक्षक की पत्‍नी के खाते में मिला था करोड़ों का ट्रांजेक्शन

भिलाई, 31 दिसम्बर। Mahadev Satta Case: महादेव सट्टा में संलिप्तता के मामले में गिरफ्तार आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव को भी ईडी तालाश रही है। आरोप है कि सीमा यादव के बैंक खाते में करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है। गुरुवार को सीमा यादव को ईडी दफ्तर में हाजिर होना था, लेकिन जब वह नहीं पहुंची तो ईडी समन लेकर उसके भिलाई स्थित घर पहुंच गई। जहां घर पर ताला जड़ा मिला। पता चला कि आरक्षक की पत्नी परिवार सहित गायब है।

बता दें कि नवंबर में विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी ने भिलाई हाऊसिंग बोर्ड निवासी असीम दास को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के आधार पर असीम दास के घर से पांच करोड़ रुपये से ज्यादा रकम बरामद किया गया था। आसीम दास के बयान के आधार पर ईडी ने आरक्षक भीम सिंह यादव को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।

उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भीम सिंह यादव के बैंक एकाउंट में भी करोड़ो का ट्रांजेक्शन मिला था। जांच के दौरान भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव के भी बैंक एकाउंट में करोड़ों के ट्रांजेक्शन होने के प्रमाण मिला। उसके आधार पर ईडी ने सीमा यादव को समन जारी किया था।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button