छत्तीसगढजुर्मराज्य

Mana Airport : CRSF की टीम ने पिस्टल के साथ पकड़ा युवक, पुलिस पूछताछ जुटी

रायपुर, 1 जून। Mana Airport : राजधानी के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पिस्टल के साथ एक युवक को सीआईएसएफ की टीम ने पकडा है। युवक का नाम जय थदानी है, जो बिलासपुर का रहने वाला है।

पकडा गया युवक कुछ समय से रायपुर के जोरा तेलीबांधा इलाके में रह रहा था। जानकारी के मुताबिक आज देर शाम एयरपोर्ट के इंट्रीगेट पर यात्रियो के चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के जवानो ने इस युवक को पिस्टल के साथ पकडा। पिस्टल के संबंध में जब युवक ने किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया तो उसे हिरासत में लेकर इसकी जानकारी माना थाना पुलिस को दी गई।

पिस्टल रायपुर से बैंगलुरू ले जा रहा था

पुलिस ने युवक (Mana Airport) को गिरफ्तार कर उससे जब्त पिस्टल के बारे में पुछाताछ कर रही है। जांच में पता चला कि आरोपी पिस्टल लेकर रायपुर से बैंगलुरू जाने के लिये निकला था लेकिन फ्लाइट में बैठने से पहले एयरपोर्ट में पकडा गया। बताया जा रहा है कि पिस्टल की मैग्जीन में कारतुस नही मिले लेकिन आरोपी युवक जय थदानी पिस्टल लेकर बैंगलुरू क्यो जा रहा था और उसने पिस्टल कहां से खरीदी इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Mana Airport: CRSF team caught youth with pistol, police interrogated

हथियार तस्कर है सक्रीय

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते (Mana Airport) में अब तक 5 से ज्यादा अवैध पिस्तौले राजधानी के अलग-अलग थानो में जब्त हो चुकी है। जिससे साफ जाहिर होता है कि शहर में हथियार तस्कर पुरी तरह से सक्रीय है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओ के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button