Mann Ki Baat : विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने ‘मन की बात’ का किया सामूहिक श्रवण,कहा-पीएम मोदी के भरोसे ने बढ़ाया मनोबल

रायपुर/बसना, 27 अप्रैल। Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121 वें एपिसोड का प्रसारण किया।आज बसना स्थित विधायक कार्यालय में विधायक डॉ संपत अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 121वें संस्करण का सामूहिक श्रवण किया गया।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि पहलगाम हमले से पीड़ित परिवारों को न्याय अवश्य मिलेगा ।
विधायक अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए खोल दिया है । जिससे युवा अंतरिक्ष स्टार्टअप के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल कर रहे ।इस तरह पीएम मोदी ने युवाओं के लिए नए अवसरों के सृजन पर भी प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री ने आपदा प्रबंधन हेतु “सचेत” ऐप डाउनलोड करने का आह्वान किया।जिससे आप सभी को मौसम विभाग से जुड़ी हर जानकारी मिलती रहेगी।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के माध्यम से प्रकृति और मातृत्व के प्रति अपनी गहन संवेदनशीलता को भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक कार्यालय में भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और मन की बात कार्यक्रम को सुना और देखा। कार्यक्रम में विधायक अग्रवाल ने पीएम मोदी के संदेश को कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया।