MBBS छात्र की ठंड से मौत, कड़ाके की सर्दी में रात भर नाली में पड़ा रहा

हल्द्वानी, 3 जनवरी। पुणे मेडिकल कालेज के MBBS छात्र की ठंड से मौत हो गई। मृतक हल्द्वानी का रहने वाला है। कुछ समय पहले उसने एडमिशन लिया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। नैनीताल में ठंड से मौत का यह पहला मामला है। वहीं होनकार युवक की मौत के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शीशमहल काठगोदाम निवासी 18 वर्षीय प्रियांशु पुत्र मनोज कुमार ने वर्ष 2020 में हल्द्वानी के सेंट थैरेसा स्कूल से इंटर पास किया। उसके पिता संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) बेतालघाट में समन्वयक हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले बेटे प्रियांशु को पुणे मेडिकल कालेज में MBBS में प्रवेश किया था। पांच लाख रुपये फीस जमा कर चुके थे। हालांकि बेटा अभी पढ़ाई के लिए कालेज नहीं गया था।
उन्होंने बताया कि रविवार को प्रियांशु घर से बिना बताए चला गया। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली। मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्र का शव टीएस कालोनी के पास एक नाली में मिला। बगल में उसकी स्कूटी खड़ी मिली। छात्र के नशे में होकर नाली में गिरने के संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया रातभर ठंड में रहने से छात्र की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा।