छत्तीसगढराज्य

Meet-up Campaign : CM के निर्देश- पुलिस की कार्यशैली लोगों को न्याय दिलाने की होनी चाहिए

रायपुर, 6 मई। Meet-up Campaign : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता की समस्याएं सुनने आज तीन दिन से अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई जगह आक्रामक रुख अख्तियार किया है और कई जगहों पर वे बेहद संवेदनशील नजर आए।भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तीसरे दिन सबेरे रामानुजगंज जिले पहुंचे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात (Meet-up Campaign) कार्यक्रम के दौरान आज सबेरे रामानुजगंज में जिले के अधिकारियों से मुलाकात की। रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण और आमजनों से संवाद उपरांत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर (Meet-Up) नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक बृहस्पत सिंह, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने कहा कि आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए। पुलिस की कार्यशैली भी लोगों को न्याय दिलाने की होनी चाहिए। त्वरित न्याय से लोगों को संतोष मिलता है।

लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के निर्देश

CM बघेल ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि राजस्व संबंधी मामलों का त्वरित निराकरण हो और अभिलेख दुरुस्त किया जाए। रिकॉर्ड में विसंगति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज की समस्या की जानकारी मिली है, जिसके कई तकनीकी और गैर तकनीकी कारण है, उनका समाधान किया जाए। जहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है, वहां इसकी व्यवस्था हो।

हुकिंग वालों पर सख्ती बरते

हुकिंग के माध्यम (Meet-up Campaign) से बिजली के उपयोग को सख्ती से रोके, इससे लोड बढ़ता है, उपभोक्ताओं को परेशानी होती है और साथ ही राजस्व की भी क्षति होती है। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाएं और कार्यक्रम में सीधे जनता से जुड़े हैं। हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान हो या अन्य लोकहितैषी योजना सबका लाभ लोगों को मिले।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button