छत्तीसगढ

Minister’s Bungalow : इन मंत्रियों के बंगले हुए पानी-पानी

केबल डालने के लिए हो रही खुदाई से पाइप लाइट टूटी

रायपुर, 24 सितंबर। शहर के पॉश इलाके शंकर नगर में शुक्रवार को पाइप लाइन फटने से कई मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों के बंगले पानी-पानी हो गए। उस पर पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही मिनटों में हजारों लीटर पानी सड़क पर जमा हो गया।

इससे आम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगलों में घुटनों तक पानी भर गया।

दरअसल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बंगले के पास एक पाइप लाइन टूट गई थी, जिसका कोई भी हिस्सा शंकर नगर की मुख्य सड़क के पाइपलाइन से जुड़ा रहा होगा, इसलिए पाइप लाइन फूटने से पूरा ऐरिया पानी से भर गया था। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ा।

आपको ज्ञात हो कि शंकर नगर की यह सड़क काफी व्यस्त है, इसलिए लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की वजह से सड़क पर यातायात भी बाधित होता रहा। मंत्रियों के बंगले से लगा इलाका होने की वजह से कुछ देर में पुलिस ने ट्रैफिक क्लीयर करने का प्रयास किया।

मरम्मत में जुटी निगम टीम, इन इलाकों में हो सकती है पानी की समस्या

स्थानीय पार्षद और नगर निगम के जोन दफ्तर को पाइप लाइन के फटने की जानकारी दी गई। करीब 1 घंटे बाद आई टीम ने पाइप लाइन को दुरुस्त करने का प्रयास किया। इस पाइप लाइन की वाटर सप्लाई को बंद किया गया है। निगम के अफसरों ने बताया कि देर शाम तक पाइप के टूट हिस्से को बदलने का काम पूरा होगा। तब तक इस इलाके के लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है। शाम तक वाटर सप्लाई पहले की तरह सुचारु करने का दावा भी किया जा रहा है। शाम के वक्त शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी इलाकों में पानी नहीं पहुंच सकेगा।

टाटा केबल कंपनी ने फोड़ा पाइप

नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर की तरफ जाने वाली इस मेन पाइप लाइन को टाटा प्रोजेक्ट केबल कम्पनी के खुदाई की वजह से नुकसान पहुंचा। इसी वजह से बंगले के पास से इस तरह पानी सड़कों पर आ गया।

पाइप लाइन को दुरुस्त करने के अलावा केबल कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई नगर निगम कर सकता है। अंडर ग्राउंड केबल बिछाने के काम में लगी इस कंपनी की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के कई परिवारों को भुगतना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button