राष्ट्रीय

MLA Anuj : वैश्विक क्षितिज पर लहरा रहा है भारत का गौरवशाली परचम,यह भारत की वैश्विक मंच पर बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रमाण है

रायपुर, 10 जुलाई। मै हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “The Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis” से सम्मानित किया जाना हर भारतीय के लिए गर्व और गौरव का अनुपम क्षण है। यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत-नामीबिया के मध्य सशक्त होते संबंधों की अद्वितीय अभिव्यक्ति है, जिस पर हम 140 करोड़ देशवासियों को अत्यंत गर्व हो रहा है कि हमारे यसस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को 27वां वैश्विक सम्मान और उनकी पांच देशों की यात्रा के दौरान चौथा और 24 घंटे से भी कम समय में यह दूसरा सम्मान है।

यह न केवल प्रधानमंत्री जी के लिए, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है।यह भारत की वैश्विक मंच पर बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रमाण है। यह ऐतिहासिक सम्मान न केवल भारत की बढ़ती हुई वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों, लोक कल्याण की भावना और ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के आदर्श को भी वैश्विक मंच पर मान्यता प्रदान करता है।समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए कोटिशः बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button