MLA participate in Chhath Puja : गजराज बांध में छठ पूजा में शामिल हुए विधायक मोतीलाल साहू…! प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना
रायपुर, 28 अक्टूबर। MLA participate in Chhath Puja : गत संध्या रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गजराज बांध, बोरियाखुर्द में सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के संध्या अर्घ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विधायक मोतीलाल साहू ने छठ घाट पहुंचकर व्रतधारी माताओं एवं श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और सूर्यदेव से प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि, छठ के इस पावन पर्व पर माताओं के त्याग, आस्था और व्रत के प्रताप से छत्तीसगढ़ महतारी की सभी संतानें सुरक्षित रहें। सूर्य देवता को अर्पित यह अर्घ्य प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखे।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पारंपरिक गीतों के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। गजराज बांध परिसर में सुरक्षा और साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए गए थे।





