MMU के माध्यम से नागरिको को स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
रायपुर, 24 दिसंबर। शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन और नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि मोबाइल मेडिकल युनिट (MMU) के माध्यम से आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए।
कलेक्टर ने कहा कि स्लम क्षेत्रों से स्वास्थय केन्द्रो की दूरी को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से मोबाइल मेडिकल युनिट का संचालन करें। शासन के मंशानुरूप लोगों को स्वास्थय सुविधाएं घर तक पहुंचाया जाना है। शिविर में महिलाओं द्वारा शारीरिक समस्या बताए जाने पर उनका आवश्यक मेडिकल परीक्षण अनिवार्यतः किया जाना है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी श्रम स्वास्थ्य योजना का क्रियान्वयन रायपुर अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के माध्यम से नगर निगग रायपुर क्षेत्र में गत 1 नवम्बर से हो रहा है। योजना के प्रथम चरण में रायपुर नगर निगम और बीरगांव नगर निगम हेतु 2-2 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है। इसमें से नगर निगम रायपुर के एक मोबाइल मेडिकल यूनिट को दाई दीदी क्लीनिक के रूप में गत 19 नवम्बर से चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों का उपचार इस योजना के माध्यम से किया जाना है।