छत्तीसगढ

Mohalla Class : छात्रों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करेंगे

रायपुर, 10 जुलाई। विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों की पढ़ाई पूरी तरफ ठप्प है। लिहाजा विद्यार्थियों को दुबारा पढ़ाई की ओर मोडऩे के लिए शिक्षा विभाग नए सिरे से प्रयास कर रहे हैं। स्टूडेंट्स की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले में 1 हजार से अधिक स्थानों पर मोहल्ला कक्षाएं संचालित किया जा रहा है।

मोहल्ला क्लास का संचालन पालकों की सहमति व सहयोग से किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित स्थानों में सामुदायिक भवन परिसर, रंगमंच, हाल, सेड, वृक्षों के नीचे का चबूतरा जैसे कई खाली पड़े स्थानों में क्लास संचालित किया जा रहा है।

विषयवार टाइम टेबल बनाकर करेंगे पढ़ाई

हाई एवं हायर सैकेंड्री स्कूल के प्राचार्यों द्वारा विषयावर मोहल्ला क्लास की समय सारणी बनाकर मोहल्ला कक्षा संचालित किया जा रहा है। मोहल्ला कक्षा में शिक्षकों के द्वारा आमा राईट प्रोजेक्ट, बच्चों से जमा कराया जा रहा है तथा उनसे फिडबेक लिया जा रहा है। साथ ही सेतु अभियान अंतर्गत पूर्व कक्षा के 30 प्रतिशत विषयवस्तु का अध्यापान कराया जा रहा है।

औचक निरीक्षण पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी

गांवों में स्थित मोहल्ला क्लास में अचानक जिला शिक्षा अधिकारी ए.एन. बंजारा निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों एवं स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मोहल्ला कक्षा का संचालन किया जाएगा। मोहल्ला कक्षा के अलावा उन्होंने आनलाईन कक्षा ले रहे शिक्षकों के कार्य को भी सराहा। जिला शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त, जिला मिशन समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

बड़े विद्यार्थियों के लिए भी शुरू मोहल्ला कक्षा

जिला शिक्षा अधिकारी ए.एन. बंजारा ने बताया कि वर्तमान में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों को बच्चों के घर पहुंचाया जा रहा है। हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में भी प्रवेश का काम चल रहा है। श्री बंजारा ने बताया कि गत वर्ष पहली से 8वीं तक ही के बच्चों के लिए पढ़ाई तुहर दुवार के अंतर्गत मोहल्ला कक्षा संचालित की जा रही थी। इस वर्ष कक्षा नवमी से 12वीं के लिए भी मोहल्ला कक्षा प्रारंभ कर दी गई है।

इन जगहों पर चल रही है कक्षाएं

पचेड़ा, गोढ़ी, चंदखुरी, बकतरा, परसूलीडीह, भरेंगा, खोरपा आदि ग्रामों के मोहल्ले में चल रहे है। खाली मैदान, सामुदायिक भवन, विशाल वृक्षों के नीचे जैसे अनेक स्थानों पर क्लास चल रही है। इन क्लासों में बड़े विद्यार्थियों की बड़ी उपस्थिति देखी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button