उत्तरप्रदेश

Monkey Behavior : हैरतअंगेज मामला…! बाइक की डिक्की से बंदर ले उड़ा लाखों रुपए से भरा थैला…पेड़ में चढ़कर ऊपर से उड़ाया 500-500 के नोट…यहां देखें वायरल Video

प्रयागराज, 14 अक्टूबर। Monkey Behavior : जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरांव तहसील से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बंदर ने बाइक की डिग्गी खोलकर लाखों रुपये उड़ा लिए। बंदर रकम लेकर पीपल के पेड़ पर चढ़ गया और ऊपर से नोट लुटाने लगा।

यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने अपनी बाइक की डिग्गी में रुपये रखे थे, तभी मौके पर पहुंचे बंदर ने चालाकी से डिग्गी खोली और बैग से पैसे निकालकर फरार हो गया।

दरअसल, सोरांव तहसील स्थित आजाद सभागार के सामने एक व्यक्ति की बाइक खड़ी थी। अचानक एक बंदर पहुंचा और बाइक में बंधा बैग खोलकर उसमें रखे 500 के नोटों की गड्डी लेकर भाग निकला। वह पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। जब आसपास मौजूद अधिवक्ताओं और फरियादियों ने देखा तो हो हल्ला शुरू किया।

इस पर बंदर पेड़ की और ऊंचाई पर चढ़ गया। वहां पर पार्सल की पालिथीन से रुपयों की गड्डी निकाली और रबड़ तोड़कर पैसा लेकर भागने का प्रयास किया। इसी बीच फरियादी और अन्य लोग जुट गए।शोरगुल सुनकर बंदर ने पेड़ से नोट नीचे फेंकना शुरू कर दिया। नोट इधर-उधर गिरने लगे।

यह दृश्य देखने के लिए लोगों (Monkey Behavior) की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बिखरे हुए नोटों को इकट्ठा किया और ईमानदारी दिखाते हुए सभी रुपये भुक्तभोगी को सौंप दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बंदर रुपये लेकर भागता है और फिर पेड़ पर चढ़कर उन्हें हवा में उछालता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितनी रकम बंदर के हाथ लगी थी, लेकिन लाखों रुपये बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button