उत्तरप्रदेश

Noida Car Accident : तेज रफ्तार जगुआर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत

उत्तरप्रदेश, 06 दिसंबर।Noida Car Accident : नोएडा सेक्टर 96 में एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने दोपहिया वाहन चला रही एक महिला की जान (Jaguar car killed a woman) ले ली। ये घटना चार दिसंबर की है, लेकिन दीपिका (मृतक महिला) की मौत 5 दिसंबर की रात एक अस्पताल में हुई है। कार सवार सैमुअल एंड्रयू ने महिला को टक्कर तब मारी, जब वह स्टंट कर रहा था। वहीं पुलिस (Noida Police) ने गाड़ी चला रहे सैमुअल एंड्रयू को गिरफ्तार कर लिया है। सैमुअल एमएनसी कंपनी में मैनेजर है।

कार गलत दिशा से आ रही थी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक महिला दीपिका सेक्टर 143 के सरस्वती एन्क्लेव में रहती थी और वह सेक्टर-96 स्थित सुपरटेक बिल्डिंग में राजनंदनी स्टेट प्राइवेट लिमिटेड में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्य करती थी। रविवार को वह स्कूटी से कार्यालय जा रही थी, तभी सुपरटेक बिल्डिंग के पास गलत दिशा से आ रही जगुआर कार ने दीपिका की स्कूटी को टक्कर मार दी।

जैसे ही हादसा हुआ, (Noida Car Accident) वहां भीड़ जुट गई और महिला को सेक्टर-110 में स्थित यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। दुर्घटना के वक्त दीपिका ने हेलमेट पहन रखा था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमुअल अपने दोस्तों के साथ कारों की रेस लगा रहा था। जबकि पुलिस ने कहा कि रेस नहीं हो रही थी बल्कि सैमुअल कॉफी पीकर लौट रहा था।

सड़क हादसों में यूपी नंबर 1

बता दें कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें यूपी में ही होती हैं। जबकि तमिलनाडु दूसरे नंबर पर आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में देश में 3,66,138 सड़क दुर्घटनाएं गईं। इसमें 1 लाख, 16 हजार, 496 लोग मारे गए। एक्सिडेंट की सबसे बड़ी वजह गाड़ियों का तेज रफ्तार होना है। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के नेशनल हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 16.4% लोगों की मौत हो जाती है। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और कर्नाटक है।

2020 में यूपी के नेशनल हाईवे पर रोड एक्सिडेंट में कुल 5 हजार 825 मौतें हुई, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में यूपी में सड़क हादसे के कुल 19 हजार 149 मामले दर्ज किये गए थे। इनमें से 13 हजार 684 नेशनल या स्टेट हाइवे पर हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button