मुंबई

Murder of Trust : रिश्तों का गिरता स्तर…! बेटी के बॉयफ्रेंड से प्यार…अपने ही घर से 10 लाख की चोरी…उसके बाद जो हुआ यहां देखें

मुंबई, 11 सितंबर। Murder of Trust : राजधानी मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित संतोष नगर बीएमसी कॉलोनी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय प्रशासन और सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। बीएमसी कर्मचारी रमेश धोंडु हलडदिवे की पत्नी उर्मिला रमेश हलडदिवे ने अपने प्रेमी के साथ भागने की योजना के तहत अपने ही घर से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहने चुराए और फिर खुद ही पुलिस थाने जाकर चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराई।

बेटी के बॉयफ्रेंड को भी बनाया साथी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उर्मिला का न सिर्फ सोशल मीडिया पर एक प्रेमी था, बल्कि वह अपनी 18 वर्षीय बेटी के बॉयफ्रेंड से भी नजदीकी बनाए हुए थी। चोरी किए गए कुछ गहने उसने बेटी के बॉयफ्रेंड को छिपाने के लिए दे दिए थे।

पुलिस जांच में खुली पोल

दिंडोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद, वरिष्ठ निरीक्षक महेंद्र शिंदे और उप-निरीक्षक अजीत देसाई की टीम ने मामले की तह तक जाने के लिए सभी घरवालों के मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की। जांच में पाया गया कि चोरी की कोई जबरन वारदात नहीं हुई, बल्कि यह घर के अंदर से रची गई साजिश थी।

प्रेमी की तलाश जारी

पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने बेटी के बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। इसके बाद आमने-सामने की पूछताछ में उर्मिला ने खुद स्वीकार कर लिया कि वह अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भागने की योजना बना रही थी। चोरी के गहने बेचकर पैसे प्रेमी के खाते में भेज दिए गए थे।

पुलिस ने उर्मिला के बताए अनुसार एक ज्वेलरी शॉप से सभी गहने बरामद कर लिए हैं और उसे गिरफ्तार (Murder of Trust) कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके प्रेमी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button