छत्तीसगढराजनीती

National Convention of Congress in CG : रायपुर पहुंचने लगे दिग्गज नेता, PCC चीफ मरकाम ने कहा – अधिवेशन में सभी कमेटियों की रिपोर्ट पर होगी चर्चा

रायपुर, 23 फरवरी।National Convention of Congress in CG : नया रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक चलेगा। महाधिवेशन में शामिल होने आज से कांग्रेस नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। इसके चलते एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट बढ़ गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश रायपुर पहुंच गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज आएंगे। एयरपोर्ट पर डेलीगेस्ट्स को रिसीव करने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचे हैं। मरकाम ने कहा, अधिवेशन में सभी कमेटियां अपनी रिपोर्ट देंगी, कुल 6 कमेटियां बनाई गई है।

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा, राष्ट्रीय महाधिवेशन में विदेश नीति, आर्थिक नीति समेत अलग-अलग रिपोर्ट दी जाएगी।25 और 26 फरवरी को अधिवेशन में इसी रिपोर्ट पर चर्चा होगी। अशोक गहलोत साढ़े तीन बजे रायपुर पहुंचेंगे, वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी आज आएंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, के राजू, दिग्विजयसिंह, सुशील कुमार सिंदे, वी नारायण सामी, मीरा कुमार, आनंद शर्मा, सुबोध कांत सहाय, गौरव गोगोई, अमृता राव, कमलनाथ, विश्वा मोहली, हरीश रावत, नेटटा डिसूजा, मानिकराव ठाकरे, डी रघु शर्मा, अमीन पटेल, अमरजीत सिंह, निशांत सिद्धकी, डीके श्रीकुमार, संदेश खंडेकर, भूषण पाटील, नगमा मुरारजी, सूरज ठाकुर, भंवर सिंह भाटी, सीताराम लांबा, इमरान प्रतापगढ़ी, राजीव शुक्ला, सफीउल्लाह, सत्यनारायण, दीपक राज, श्रीधर नारायणा समेत कई दिग्गज नेता आज रायपुर आएंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button