छत्तीसगढराज्य

Congress Protest : दिल्ली के किंग्सवे कैंप पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

रायपुर, 6 अगस्त। Congress Protest : महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सड़क से संसद में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी सांसद काले कपड़ों में नजर आए। पुलिस ने विरोध कर रहे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेसी सांसदों को हिरासत में लिया। 6 घंटे बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया है।

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि सरकार के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा। रायपुर में प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के किंग्सवे कैंप पहुंचे। पुलिस द्वारा डिटेन करके रखे गए कांग्रेस नेताओं के बीच सीएम भूपेश बघेल भी बैठ गए। इस दौरान उनके बीच सियासी मंत्रणा भी हुई।  

ट्विटर अकाउंट पर किया हैशटेग

सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर #महंगाई_पर_हल्ला_बोल हैशटेग करते हुए लिखा- दिल्ली के किंग्सवे कैंप पहुंचा हूं। यहां हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस सांसदों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डिटेन कर रखा है। हमारे नेताओं का गुनाह बस इतना है कि उन्होंने कह दिया, ‘बहुत हुई महंगाई की मार’। दरअसल, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च निकाला था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों का जमकर हंगामा देखने को मिला। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम (Congress Protest) भी मौजूद रहीं। 

हम डरने और पीछे हटने वाले नहीं : बघेल 

दिल्ली जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है। महंगाई से आम जनता परेशान है और केंद्र का कोई नियंत्रण नहीं है। बघेल ने कहा कि हम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं, इसलिए हमें परेशान किया जाता है। हम डरने और पीछे हटने वाले लोगों में से नहीं है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ गए। अब खाद्य पदार्थों में जीएसटी लगा रहे हैं।  गृहस्थी का बजट गड़बड़ा गया है। आम जनता परेशान है। अग्निपथ स्कीम से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ (Congress Protest) किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button