छत्तीसगढराज्य

National Herald Case : ED की पूछताछ से आहत कांग्रेस, प्रदर्शन, PCC चीफ ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रायपुर, 16 जून। National Herald Case : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ कांग्रेस ने आज देशभर में मोर्चा खोल दिया है। ED की पूछताछ से कांग्रेस बुरी तरह आहत है, यही वजह है कि कांग्रेस पूरे देश में केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रही है। इधर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। आज PCC चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

मरकाम के नेतृत्व में धरने पर पहुंचे सैकड़ों कांग्रेसी

शहर के कलेक्टर दफ्तर के नज़दीक (National Herald Case) आंबेडकर चौक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया, जिसके बाद यहाँ से तमाम कांग्रेसी नेता पैदलमार्च करते हुए राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

विपक्ष के बड़े नेता की आवाज दबाने की कोशिश

राजभवन में ज्ञापन देने के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान मरकाम ने कहा कि “राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, नेताओं पर डंडे बरसाए गए। केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है।”

पीसीसी चीफ ने कहा कि “राहुल गांधी विपक्ष के एक बड़े नेता हैं, जो केंद्र के खिलाफ हल्ला बोलते रहे है। उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी।”

मरकाम ने कहा कि इन्ही घटनाक्रम (National Herald Case) के विरोध में आज धरना दिया गया। और इसके बाद पैदल मार्च कर राजभवन में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात भी की और उन्हें राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button