National Herald Case : ED सोनिया से करेगी पूछताछ, ट्रैफिक पुलिस ने दी कई मार्गों से बचने की सलाह

नई दिल्ली, 21 जुलाई। National Herald Case : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसे देखते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता कई जगह प्रदर्शन कर सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है।
ऐसे में नई दिल्ली में कई मार्गों पर जाम लगाने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को नई दिल्ली में कई मार्गो से बचने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कई मार्गों पर न आने की सलाह दी है। पुलिस ने बुधवार शाम को ही कई मागों पर अवरोधक (बेरीकेड) लगा दिए थे।
संसद मार्ग स्थित ईडी कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ट्रैफिक पुलिस का आशंका है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध में नई दिल्ली जगह-जगह प्रदर्शन कर (National Herald Case) सकते हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नई दिल्ली जिले के डीसीपी पटेल अलाप मनसुख ने बुधवार रात को ट्वीट कर लोगों को सलाह दी है कि लोग मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक या फिर पूछताछ पूरी होने तक आने से बचें। इसके अलावा गोल मेठी गोलचक्कर, तुगलक रोड गोलचक्कर, क्यू पाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड व मान रोड गोलचक्कर पर आने से बचें।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए गोल डाकखाना गोलचक्कर, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से आगे बसों को नहीं जाने दिया जाएगा। संसद सत्र व कांवड़ियों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पहले से अलर्ट है। अकबर रोड़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय के पास कई मार्गों पर बुधवार को ही बेरीकेडिंग्स (National Herald Case) कर दी गई थी।