खेलछत्तीसगढ

National Powerlifting Competition : आकाश बहेसर ने हासिल किया दूसरा स्थान

रायपुर, 26 सितंबर। National Powerlifting Competition : ताम्रकार गोल्ड जिम के आकाश बहेसर ने 20 से 24 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, गुवाहाटी, असम में दूसरा स्थान हासिल किया।

कोच माणिक ताम्रकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के 600 महिला पुरुष खिलाडियों ने भाग लिया था। 120 किलो वजन वर्ग में खेलते हुए सिल्वर स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने चैम्पियन शिप पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में छग के महासचिव उदल वाल्मीकि और अध्यक्ष लखपति सिंदूर के द्वारा बताया कि तीसरी बार छग को चैम्पियन शिप का खिताब मिला।

इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी के साथ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल और आजीवन अध्यक्ष शिवमोहन शुक्ला यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डायरेक्टर रिटायर्ड रविन्द्र मिश्रा सहित छग टीम मैनेजर मोहित वालदे ने उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई (National Powerlifting Competition) दिए।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button