छत्तीसगढ

Naxalite Ceasefire : तेलंगाना माओवादी समिति ने की 6 महीने का युद्धविराम की घोषणा…! उत्तर बस्तर और गढ़चिरौली में आत्मसमर्पण के बाद संगठन में बढ़ी अंदरूनी कलह…यहां देखें Letter

जगदलपुर, 04 नवंबर Naxalite Ceasefire : देशभर में माओवादियों के खिलाफ चल रहे सघन अभियान के बीच, अब तेलंगाना राज्य समिति माओवादी संगठन ने एक बड़ा बयान जारी किया है। समिति ने तेलंगाना में अगले छह महीने के लिए युद्धविराम (Ceasefire) की घोषणा करते हुए कहा है कि इस दौरान वे किसी भी गैरकानूनी या हिंसक गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।

माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति ने इस युद्धविराम की घोषणा एक पत्र के माध्यम से की है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में शांति वार्ता की प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। संगठन ने कहा कि केंद्र की नीतियाँ राज्य में सरकार और माओवादियों के बीच बन रहे समन्वय को बिगाड़ रही हैं, जिससे संभावित संवाद की प्रक्रिया को नुकसान हो सकता है।

संगठन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में उत्तर बस्तर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में बड़ी संख्या में माओवादियों ने सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पण किया है। इन आत्मसमर्पणों को लेकर तेलंगाना राज्य समिति ने अपने ही नेताओं पर गद्दारी के आरोप लगाए थे और उन्हें “जनता के जरिए दंड देने” की बात कही थी।

फिलहाल माओवादी प्रवक्ता ने बयान में कहा है कि संगठन शांति की दिशा में छह महीने का अवसर देना चाहता है, लेकिन सरकार यदि इस दौरान ‘आक्रामक रुख’ अपनाती है तो वे अपने बचाव का अधिकार सुरक्षित रखेंगे।

माओवादी प्रवक्ता ने बयान

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button