छत्तीसगढजुर्म

Naxalite Intentions : नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, नुकसान पहुंचाने से पूर्व ही घातक विस्फोटक बरामद

राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। Naxalite Intentions : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा जमीन में गड़ाए गए घातक विस्फोटक को पुलिस ने बरामद किया है। गढ़चिरौली डीआईजी संदीप पाटिल को सूचना मिली थी कि नक्सली फोर्स को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किसी गुप्त ठिकाने में घातक सामान छुपाकर रखे हैं।

इस सूचना की तस्दीक करते हुए जवानों ने नक्सल आपरेशन (Naxalite Intentions) के दौरान मालेवाड़ा इलाके के लड्डूडेरा के जंगल में विस्फोटक को बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो नग कुकर बम, दो नग क्लेमोर माईंस, एक नग पिस्टल और दो बंडल वायर समेत अन्य सामान जब्त किए। पुलिस का कहना है कि सुरक्षाबलों को हानि पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने सुनियोजित तरीके से सामान को डंप किया था।

पुलिस की बम विरोधी दस्ते ने कुकर बम समेत अन्य घातक सामान को निष्क्रिय कर दिया है। नक्सल मोर्चे में गढ़चिरौली पुलिस पिछले कुछ महीनों से कामयाबी हासिल कर रही है। जिसमें आत्मसमर्पण (Naxalite Intentions) और नक्सल गिरफ्तारियां भी शामिल है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button