छत्तीसगढशिक्षा

New Academic Session : कलेक्टर डॉ भूरे ने विद्यालय प्राचार्यों के साथ की बैठक

रायपुर, 14 सितंबर। New Academic Session : कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नए शिक्षा सत्र से प्रारंभ होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्याे की बैठक ली।

उन्होंने कहा कि नया सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप स्कूल का संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। अंग्रेजी माध्यम की बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से सभी जिलों में इसकी (New Academic Session) शुरुआत की जा चुकी है।

कलेक्टर डॉ भुरे ने उपस्थित सभी प्राचार्यों से उनके स्कूलों में कक्षा वार विद्यार्थियों की दर्ज संख्या, स्वीकृत पद संख्या, वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों की पद संख्या, रिक्त पद की संख्या, भवन की स्थिति, प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, खेल मैदान, शौचालय बालक एवम बालिका, पेयजल तथा फर्नीचर आदि सहित सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी लेकर समीक्षा किया।

कलेक्टर ने स्कूलों की जरूरी अधोसंरचनाए (New Academic Session) जैसे विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए कक्ष निर्माण, कंप्यूटर एवम लाइब्रेरी कक्ष, बिजली, पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था तथा शिक्षकों की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.ठाकुर, डीएमसी के.एस.पटले सहित स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button