अंतरराष्ट्रीय

Pakistan : सिंध प्रांत के 14 जिलों में निकाय चुनाव के दौरान हिंसा, 20 लोग घायल

इस्लामाबाद, 26 जून। Pakistan : कंधकोट में दो समूहों के बीच एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया। हमले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है। इस तरह कई जगहों झड़पें हुई हैं जिनमें 20 लोग घायल हो गए और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कई जिलों में रविवार को मतदान केंद्रों के बाहर झड़पों में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। सिंध के 14 जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हुआ। 

डॉन अखबार ने अपनी रिपोर्ट (Pakistan) में बताया कि कंधकोट में दो समूहों के बीच एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया गया। हमले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है। इस तरह कई जगहों झड़पें हुई हैं जिनमें 20 लोग घायल हो गए और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

मतदान सुबह आठ बजे के बाद शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। चार संभागों के 14 जिलों में मतदान हुआ। 

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को वोट देने और ‘जरदारी माफिया’ को खत्म करने की अपील की। उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स  पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष और देश के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर निशाना साधा। 

इमरान खान (Pakistan) ने ट्वीट किया था, सिंध के चार संभागों में स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। पीपीपी के द्वारा हमारे उम्मीदवारों को आतंकित करने और अनुच्छेद 140 ए के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधि को अधिकार सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने के बावजूद, हम चुनाव में भाग ले रहे हैं। मैं सिंध के लोगों से पीटीआई उम्मीदवारों को वोट देने और जरदारी माफिया को खत्म करने की अपील करता हूं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button