Pakistani Cinema : पाकिस्तानी सिनेमा बर्बादी की ओर, थिएटर का बुरा हाल

मुंबई, 24 जून। Pakistani Cinema : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक्टर्स भले अब बॉलीवुड फिल्मों में न दिखते हों, लेकिन भारत में उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। चाहे माहिरा खान हों या फवाद खान इंडियन फैन्स में पाकिस्तानी कंटेंट और कलाकारों दोनों की काफी खपत है। वहां के ड्रामा शोज को तो इंडियन ऑडियंस कहीं से भी खोजकर देखने के जुगाड़ भिड़ाती रहती है।
अब पाकिस्तान के ‘अंदरूने मुल्क’ से आ रही रिपोर्ट्स (Pakistani Cinema) में सामने आया है कि वहां सिनेमा एक तगड़े क्राइसिस में आ गया है. जनता थिएटर्स में फिल्में देखने नहीं जा रही। सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल ही नहीं, मल्टीप्लेक्स भी ऐसी कंगाली का सामना कर रहे हैं कि किराया और बिजली बिल जुटाना मुश्किल हो गया है। बात इतनी बिगड़ चुकी है कि जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहा तो शायद कुछ समय बाद वहां सिनेमा ही निपटा हुआ मिले।
डॉन की एक रिपोर्ट (Pakistani Cinema) बताती है कि कराची में एक पॉपुलर थिएटर, कापरी सिनेमा ने फिल्में दिखाने का एक नया सिस्टम बना दिया है। सिस्टम ये है कि इस सिंगल स्क्रीन थिएटर में अब वीकेंड के वीकेंड ही फिल्में चलेंगी। इसके पीछे सीधी वजह ये है कि पाकिस्तानी जनता थिएटर्स की तरफ रुख ही नहीं कर रही। वीकेंड में थिएटर्स के अंदर लोग फिर भी नजर आते हैं, मगर हफ्ते के कामकाजी दिनों में तो सन्नाटा पसरा रहता है।