छत्तीसगढ

Pcc चीफ ने कहा पूर्व cm व पूर्व collector का बयान घोर आपत्तिजनक

रायपुर। pcc अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दंतेवाडा में नामांकन के बाद पूर्व cm डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व collector ओ.पी. चौधरी के बयान की कडे़ शब्दों में निंदा करते हुए घोर आपत्तिजनक कहा। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह पन्द्रह साल राज करने के बाद भी मदहोशी में हैं, आज भी अपने आप को मुख्यमंत्री मानते हैं। नियम, कानून सबके लिए समान होते है। नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ पांच लोगों को प्रवेश करनें की अनुमति होती है, मगर पूर्व cm अपने लाव लश्कर के साथ नामांकन कक्ष में प्रवेश करते हैं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन कक्ष से बाकी लोगों को बाहर निकाल देते हैं, उसी की खिज वे निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों पर निकाल रहे हैं। रमन सिंह जी व ओ.पी. चौधरी को मालूम होना चाहिए कि नियम सबके लिए समान होते हैं। वे अर्नगल बयानबाजी कर अधिकारियों के मनोबल को तोड़ने का काम कर रहे हैं। पन्द्रह साल के शासन काल में यही अधिकारी-कर्मचारी उनके लिए सही थे, मगर कांग्रेस के कार्यकाल में अब बुरे हो गए और अब उनके अनुसार वे अधिकारी कांग्रेसियो के रिश्तेदार हो गए है। डॉ रमन सिंह के साथ-साथ ओ.पी. चौधरी जी को अपने चश्में का नम्बर किसी डॉक्टर के पास दिखवा लेना चाहिए जिस चश्में से छत्तीसगढ़ की जनता को हिकारत से देखते थे, उसी छत्तीसगढ़ की जनता ने पन्द्रह सीट पर सिमटा दिया है

ओ.पी. चौधरी ने कलेक्टर की नौकरी छोड़ कर खरसिया विधानसभा चुनाव से चुनाव लड़ा और अपनी चुनावी सभाओं में विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने पर जितने के बाद कहर बनकर टूटने की बात करते थे, मगर खरसिया की जनता समझदार है। ओ.पी. चौधरी पर ही कहर बन कर टूटी गयी और उन्हें खरसिया की समझदार जनता ने बुरी तरह  हरा दिया। आज ओ.पी. चौधरी घर के न घाट के रह गए और दूसरों को नौकरी छोड़ने की सलाह देते हैं। ये वही ओ.पी. चैधरी हैं जिन पर दंतेवाड़ा के कलेक्टर रहते हुए करोड़ों की जमीन घोटाले के आरोप हैं। सरकार के निर्देश पर जांच के लिए आयोग का गठन किया गया है, न्यायालय में भी प्रकरण चल रहा है। भारतीय जनता पाटी से जुड़े लोगों को गांव की जमीन के बदले करोड़ों रूपयों की जमीन दंतेवाड़ा शहर में आबंटन नियम विरूद्ध की गई। उनके खुद के ऊपर कलेक्टर रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप हैं और आज वे दूसरों को सलाह दे रहे है। उन पर खिसयानी बिल्ली खंम्बा नोंचे वाली कहावत चरितार्थ होती है। दन्तेवाड़ा की जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आएगी। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की 8 माह की सरकार जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जनता इसका लाभ ले रही है और इसका फायदा इस उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जरूर मिलेगा और बस्तर से भाजपा का पूरा सूपड़ा साफ होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button