छत्तीसगढ
PCC चीफ मोहन मरकाम ने सड़क दुर्घटना में घायल को पहुँचाया अस्पताल, एक कि मौत
केशकाल। केशकाल में हुए एक सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर है। केशकाल घाट के नीचे हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम हरवेल निवासी एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। अपने विधान सभा क्षेत्र कोंडागाव से राजधानी रायपुर जा रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने घायल व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल अपनी गाड़ी रोक अपने सुरक्षा कर्मियों की सहायता से प्राथमिक चिकित्सा हेतु केशकाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है। विधायक मोहन मरकाम ने दूरभाष के माध्यम से चिकित्सकों से बात कर घायल के उचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया है।