Placement Camp : राजधानी में होगा रोजगार कार्यालय द्वारा 13 फरवरी को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित
रायपुर, 10 फरवरी।Placement Camp : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने 13 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।यह कैंप जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से शेफाली बिजनेस इंटरनेशनल, रिलायंस निप्पोन लाईफ इश्योरेंस, रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटीव टेलीकॉलर, ए.आर. डी. एम. सिनियर / एक्सीक्यूटीव ए. आर.डी. एम. आदि के 51 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए न्यूनतम 12वीं (बेसिक कम्यूटर की जानकारी अनिवार्य), स्नातक / स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जाएगी।इन पदों के लिए 8 से 30 हजार रूपये प्रतिमाह दर पर भुगतान किया जाएगा।
इसी तरह विजन इंडिया सर्विस प्रा०लिमि० द्वारा सुजुकी मोटर्स गुजरात के हंसलपुर, बेचाराजी, अहमदाबाद स्थित प्लांट के लिए स्टूडेंट ट्रेनिज के 50 से अधिक पदों पर 11 हजार रूपये प्रतिमाह स्टायपंड (नियम एवं शर्तो के अनुसार) पर भर्ती की जाएगी।
इसके लिए (Placement Camp) न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ) पुरूष आवेदकों की भर्ती 02 वर्षीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत् की (Placement Camp) जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने साथ शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र तथा बॉयोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है ।