छत्तीसगढव्यापार

Plywood Traders Association : GST कमिश्नर के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में बैठक

रायपुर, 09 जुलाई। Plywood Traders Association : आज रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन आज जी. एस . टी . कमिश्नर सुनील चौधरी एवं उनके अधिकारियों के साथ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के भवन में मीटिंग की गई , जी . एस. टी . अधिकारियों द्वारा नये नियम के बारे में सभी प्लाईवुड ट्रेडर्स के सदस्यों को बताया तथा सदस्यों द्वारा जी. एस. टी में होने वाली परेशानियों को अधिकारियों का बताया गया एवं अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण भी किया गया ।

इस मीटिंग में रायपुर प्लाईवुड ट्रेडर्स के अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता , चेयरमैन विजय पटेल , संगरक्षक श्री विक्रम सिंह देव, महामंत्री बाबू मोदी , संस्था के ख़ज़ांची ए . के. त्रिपाठी एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्यों के साथ क़रीब सौ सदस्य उपस्थित थे 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button