छत्तीसगढ

PM ने मन की बातों में की रेलवे कार्यों की सराहना, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ट्वीट

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रायोजित कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उन्होंने जमकर रेलवे द्वारा चलाई जा रही पार्सल ट्रेन के कार्य को सराहाना की। उन्होंने कहा कि, देश जब एक टीम बनकर काम करता है, तब क्या कुछ होता है। ये हम अनुभव कर रहें हैं। आज केन्द्र सरकार हो, राज्य सरकार हो, इनका हर एक विभाग और संस्थान राहत के लिए मिल-जुल करके पूरी स्पीड से काम कर रहे हैं। हमारे एविएशन सेक्टर में काम कर रहे लोग हों, रेलवे कर्मचारी हों, ये दिन-रात मेहनत कर रहें हैं, ताकि, देशवासियों को कम-से-कम समस्या हो, रेलवे के साथी, लॉक डाउन में भी लगातार मेहनत कर रहें हैं, ताकि देश के आम लोगों को, जरुरी वस्तुओं की कमी न हो। इस काम के लिए भारतीय रेलवे करीब-करीब 60 से अधिक रेल मार्ग पर 100 से भी ज्यादा पार्सल ट्रैन चला रही है। हमारे ये सभी साथी, सच्चे अर्थ में, कोरोना के वारियर ही हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button