रायपुर

Police Action : रायपुर से गुजरात जा रही कार में मिले 500-500 नोटों का जखीरा…! पुलिस की तत्परता से बड़ी खेप जब्त…4 अरेस्ट…यहां देखें

भिलाई, 20 सितंबर। Police Action : पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटों की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पाई है। रायपुर से गुजरात जा रही महाराष्ट्र पासिंग कार से ₹6 करोड़ 60 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। कार में सवार 4 व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार, कुम्हारी थाने के अंतर्गत पुलिस ने आज सुबह जांच के दौरान महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी की चेकिंग में बड़ी मात्रा में नोट मिले. इस संबंध में गाड़ी में सवार लोगों जानकारी मांगी गई तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए. बड़ी खेप में गाड़ी से नोट मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अलेक्जेंडर किरो के साथ कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे मौजूद हैं. पुलिस पकड़े गए लोगों से नोट के संबंध में पूछताछ कर रही है..

कहां से, कैसे हुई बरामदगी?

घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आज सुबह महाराष्ट्र जा रहे एक वाहन की जांच के दौरान भारी मात्रा में करेंसी बरामद की। यह कार्रवाई डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और थाना प्रभारी जनक कुर्रे की मौजूदगी में की गई। गहन जांच में गाड़ी से 6.60 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में गाड़ी सवार लोग कोई प्रामाणिक दस्तावेज या नकदी का स्रोत नहीं बता पाए

पुलिस कर रही गहन जांच

नोटों की गिनती और सत्यापन के लिए एफएसएल व अन्य टीमों को बुलाया गया है। पकड़े गए लोगों से नकदी का स्रोत, उद्देश्य और गंतव्य को लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रायपुर से नकदी लेकर गुजरात भेजी जा रही थी।

अगला कदम

आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सूचित किया गया है। यदि नकदी का वैध स्रोत नहीं मिल पाया तो यह मामला आचार संहिता और काले धन कानून के अंतर्गत दर्ज किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा संदिग्ध हवाला या चुनावी फंडिंग नेटवर्क पकड़ा गया है। फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button