Promotion of Nude Party : रायपुर में अश्लील पार्टी की प्लानिंग…! MP से आया मास्टरमाइंड गिरफ्तार…रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…यहां देखें Video

रायपुर, 15 सितंबर। Promotion of Nude Party : राजधानी में न्यूड पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे मध्यप्रदेश के अंतर्राज्यीय आरोपी आदर्श अग्रवाल को रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी Instagram ID: @sinful_writer1 के माध्यम से पार्टी का खुला निमंत्रण दे रहा था, जिसमें “Couples & Girls” को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा था।
पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर दर्ज किया FIR
Instagram पर ‘sinful_writer1’ नाम से पेज बनाकर न्यूड पार्टी का किया जा रहा था प्रचार। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर दर्ज किया FIR क्रमांक 593/25। IPC धारा 79, आईटी एक्ट की धारा 67, और स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज। आरोपी आदर्श अग्रवाल (उम्र 20 वर्ष), बिजूरी, जिला अनुपपुर (म.प्र.) का निवासी। आरोपी के कब्जे से एक आईफोन जब्त, और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में शामिल थे, एएसपी शहर लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी अधिकारी, तेलीबांधा थाना प्रभारी, सोशल मीडिया एनालिसिस के बाद आरोपी की पहचान कर टीम को अनुपपुर जिले के बिजूरी भेजा गया, जहां से आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का मकसद
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील गतिविधियों का प्रचार कर युवाओं को फंसाने का प्रयास किया जा रहा था। इंस्टाग्राम पर न्यूड पार्टी के नाम पर कपल्स और युवतियों को आमंत्रित किया जा रहा था, जिससे सार्वजनिक शालीनता और कानून व्यवस्था को चुनौती मिल रही थी।
आगे की कार्रवाई
आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी ली जा सके। इंस्टाग्राम अकाउंट और मोबाइल डाटा की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। इस मामले में अन्य राज्यों से जुड़े संभावित लिंक भी खंगाले जा रहे हैं।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अश्लील या गैरकानूनी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, युवाओं और अभिभावकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।